Sunday, December 31, 2006

उड़नतश्तरी-२००६

नये वर्ष में जब चुनाव हों
प्रश्नों के हासिल जबाव हों

एक नाम केवल आता है
कभी हँसाता,विगत दिखाता
कभी गुदगुदा भी जाता है

आओ मिलकर नारे बोलें
एक नहीं हम सारे बोले
सर्वश्रेष्ठ चिट्ठाकारों में
होंगे कौन हमारे बोलें

उड़नतश्तरी उड़नतश्तरी
जी हाँ केवल उड़न तश्तरी

पहला वोट मेरा है- जी हां उड़न तश्तरी
और दूसरा भी है मेरा उड़नतश्तरी
तीजा चौथा और पाँचवां,उड़नतश्तरी,उड़नतश्तरी
छठवें से दसवें तक केवले उड़नतश्तरी

इसके आगे वोट नहीं है
क्योंकि नियम् ये गया बनाया
फिर भी हर इक बार नाम्ये
मेरी लेखनी ने दोहराया

आप सभी मिलकर दोहरायें
उड़नतश्तरी
दो हज़ार छह की संरचना
उड़नतश्तरी

1 comment:

Udan Tashtari said...

गला रुँध गया. आँख भर आयी यह स्नेह देखकर. आभार. अब रुमाल का स्टाक ढ़ूँढ़ता हूँ. ऐसा ही स्नेह बनाये रखें, चुनाव परिणाम तो अपनी जगह है, आपके स्नेह को देख हम तो यूँ ही जीत गये.