होली ईद बड़ा दिन हो या हानुक्का दीवाली
हर उत्सव पर कांधे वाली झोली रहती खाली
पतझड़ के मौसम में उगती नहीं कोई कोंपल
किन्तु सूखती यादों के पल हो जाते बोझल
चौबारे से ले हताश नजरों को आशा लौटे
नहीं आज भी आया आने वाला जो था कल
निर्निमेष सुईयां घड़ियों की ताकें हुईं सवाली
उत्सव है पर क्यों है कांधे वाली झोली खाली
सूने मरुथल का पनघट अक्सर रहता रीता
एकाकीपन की गागर से सन्नाटा पीता
पदचिन्हों को लहर रेत की आत्मसात करती
एक बिन्दु! आगत का भी है, और गया बीता
लगा डिठौना चन्दा को, पूनम होती काली
और रही झोली कांधे की खाली की खाली
दिशा उमड़ती प्रश्नातुर हो निमिष निमिष आगे
सांसों की भिक्षुणी सभी से दो दो पल मांगे
रेखाओं से रिसती हुई, टपकती है धड़कन
सोते नहीं प्रहर अवसादी, सदियों के जागे
छितरी हुई ज़िन्दगी, उलटी पूजा की थाली
एक बार फिर से रह जाती है झोली खाली
1 comment:
सूने मरुथल का पनघट अक्सर रहता रीता
एकाकीपन की गागर से सन्नाटा पीता
दिशा उमड़ती प्रश्नातुर हो निमिष निमिष आगे
सांसों की भिक्षुणी सभी से दो दो पल मांगे
मन करता है इन पंक्तियों को बार बार पढ़ूं.
Post a Comment