Monday, July 21, 2014

किसी की अधूरी कहानी

समय के परों  पर किसी की अधूरी कहानी लिखी ज़िन्दगी ने तड़प के
रहा बीनता जो उमर की  डगर पर झरी स्वप्न की पांखुरी हाथ मलते

लिखीं दॄष्टि की रश्मियाँ जो क्षितिज पर टँगे शून्य को ताकती रह गईं थीं
लिखी भावना की तरंगें ह्रदय के भंवर में उलझती हुई बह गई थीं
लिखा ज़िन्दगी ने हुये शुष्क सावन में घिरता हुआ जेठ का कोप भारी
लिखी जिसकी गलियों से आती बहारें कही दूर ही राह में रह गई थी

लिखी पृष्ठ इतिहास के पर किसी की अधूरी कहानी दिवस  ने पलट के
लिखीं आंसुओं की झड़ी रह गई थी हुई कैद पलकों मे बिन बूंद छलके

अधूरी कहानी शुरू जो हुई थी लिए कुछ सितारे जनम कुंडली मे
सभी शुभ मुहूरत में  ले लाभ का धन खड़े द्वार आकर के इक मंडली में 
मगर भाग्य के एक तिरकौन  से जब छनी रश्मियाँ वक्र होकर चली तो 
लिखी वह कहानी हथेली की रेखा हुई श्याम लटकी गली संदली में 

लिखी भोज के झरझरे पत्र पर इक, किसी की अधूरी कहानी घटित ने 
रही एक अस्पष्ट सी पर लिखावट हुए पृष्ठ बेरंग पर अब समय के 

बदलती रही साथ मन्वन्तरों के मगर हो रही बस अधूरी कहानी
बंधी रह गई बढ़ रही बंदिशों में, चली एक नदिया सी बहती रवानी 
कटी उद्गमों से चली तो सफर में बिना मंज़िलों का पता साथ लेकर 
कहानीनिगारों की नाकामियों पर, रही खिलखिलाती अधूरी कहानी

लिखी लेखनी ने किसी की अधूरी कहानी यहाँ आज फिर गीत बनके 
मगर शब्द फिर रह गये हैं अधूरे, मसी न बनी दृग से जो अश्रु ढलके

No comments: