Sunday, July 29, 2007

समीर लालजी -जन्मदिन शुभ हो

अभी अभी नाटक देख कर घर वापिस आया तो देखा खिड़की की सिल् पर बैठी एक गौरेय्या गुनगुना रही थी. उसका गाना सुनते सुनते सहसा ही याद आया कि कल २९ जुलाई को एक जन्मदिवस भी मनाना है.सोचा कि कोई फ़िल्मी गाना तलाश कर के भेज दूँ पर बहुत देर तक ढूँढ़ने के बाद भी कोई ऐसा गाना नहीं मिला जिसे भेज कर औपचारिकता निभा दी जाये ( हालांकि जिसका जन्मदिन है उससे औपचारिकता का रिश्ता पूरे ८०० किलोमीटर तक नहीं है )) अब सीधी साधी भाषा में केवल जन्मदिन शुभ हो या सालगिरह मुबारक या Happy Birthday to you कह कर पूरा कर देना अपने बस की बात नहीं है. गाना आता नहीं. कहानी सुना नहीं सकते. लेख हम उनके लिये क्या लिखें जो लेख सोते बिछाते हैं.

खैर जो भाव दिल में हैं वे सामने हैं

आज हर्ष से पूरित क्षण में केवल एक करूँ अभिलाषा
उड़नतश्तरी और नई ऊँचाई छू ले इतनी आशा

शत सहस्त्र जीवन के दिन हों,लिखना बातें हैं बेमानी
मैं कहता हूँ आप लिखें नित जीवन में इक नई कहानी
जब भी कलम उंगलियों में आये या जब कुंजीपट खड़के
लिखें आप जो ऐसा हो वह, पढ़ हर पाठक का दिल धड़के

वह पनघट बन जायें जिससे जाये न कोई भी प्यासा
और नई ऊँचाई लेखन की छू लें बस इतनी आशा

संवेदन घुल कर शब्दों में अर्थ नये दे जिसे लिखो तुम
अंधियारे की गलियों में बस ज्योतिपुंज का रूप्दिखो तुम
नभ के फूल सदा द्वारे पर वन्दनवार बनें खिल जायें
वॄन्द मंजरी के गुच्छे आ लेखन का सौरभ महकायें

उत्तर पाले सदा उठे जो मन में कोई भी जिज्ञासा
उड़नतश्तरी और नई ऊँचाई छू ले ये है आशा.

समीर भाई-- ये कामना आपके लिये

16 comments:

Anonymous said...

समीर जी को जन्‍म दिन की सुभ कामनाऐ

अनूप शुक्ल said...

हमारी तरफ़ से भी समीरजी को तमाम शुभकामनायें।

mamta said...

समीर जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई और शुभकामनायें !

तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पच्चास हजार !!!

Jitendra Chaudhary said...

समीर भाई जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और हमारी तरफ़ ये वाला भारी भरकम केक भी मुबारक हो।

Arun Arora said...

समीर भाइ जन्म दिन की शुभ कामनाये..य जीतू भाइ वाला केक ठण्डा कर के खाना,..:)

ePandit said...

ढेरों शुभकामनाएँ स‌मीर जी को।

अनुनाद सिंह said...

शत्-शत् मंगलकामनायें!

Sanjeet Tripathi said...

जन्मदिन बधाई गुरुवर को!!

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

saal girah ki Dher saree badhaai Sameer bhai -
Ishwar aapko sukhee va swasth aur humesha muskurate rakhein.
warm rgds,
Deepak & Lavanya

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Aur, Rakesh ji,
humesha ki tarah aapki Kavya Sarita dhara ka prawah ujjwalter , sundertar hota rahe jaisa Sammer bhai ke liye likha usse bhee adhik nikhaar aaye eesi shubh kaamna ke sath,
sa sneh,
Lavanya

परमजीत सिहँ बाली said...

समीर जी को हमारी भी शुभकामनाएं।

vishesh said...

समीर जी हमारी बधाई भी स्‍वीकारें.

Udan Tashtari said...

आप सभी का शुभकामनाओं के लिये आभार.

कृप्या ऐसा ही स्नेह बनाये रखें. बहुत अच्छा लगा आप सबका इतना सतत स्नेह पाकर.

राकेश भाई की अदा तो हमेशा की तरह निराली रही. बहुत आनन्द आया.आपका बहुत बहुत आभार. आपका आशीष बना रहे. :)

सुनीता शानू said...

अरे गुरुदेव मै तो लेट हो गई...अब तो केक भी बासी हो गया होगा...मगर इश्वर करे आपका हर दिन एसे बीते जैसे हर रोज जन्म-दिवस हो...आपकी और राकेश जी की जोड़ी हमेशा बनी रहे...

सुनीता(शानू)

Udan Tashtari said...

सुनीता जी

आप और लेट?? अरे, आपकी शुभकामनायें तो हमेशा ही हैं. आप शुभकामनायें बनाये रखें हम और हमारी जोड़ी बनी रहेगी गुरु जी के साथ. :)

Mohinder56 said...

समीर जी,

देरी के लिये क्षमाप्रार्थी हूं.. आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभ कामनायें. ईश्वर हर पल आपको एक नयी खुशी दिखाये.