याद आई आज मुझको सूचना के बिन तुम्हारी
चेतना के तार की झंकार पर तन्द्रा बिठाकर
आस की अनुभूतियों के केन्द्र पर निद्रा बिछाकर
नैन के आवास की दीवार को रंगीन कर के
डाल कर सम्मोहिनी,सुधियाँ सभी मेरी भुलाकर
व्याकरण अनुभूतियों की इक नई रच कर सँवारी
याद आई आज मुझको सूचना के बिन तुम्हारी
डाउनटाउन सांझ को जाते हुये ज्यों ट्रेन खाली
में किसी भी सीट को सुविधाजनक कर बैठ जायें
ठीक वैसे कक्ष से मन के सभी का निष्क्रमण कर
थी तुम्हारी याद बन कर आ घिरी श्यामल घटायें
रह गई थी शेष जो परछाईं वो भी थी बुहारी
याद आई आज मुझको सूचना के बिन तुम्हारी
पार कर स्पैम फ़िल्टर आ गईं ज्य जंक मेलें
कोई अंकुश जिस तरह उनको नियंत्रित कर न पाये
उस तरह ही याद के दीपक तुम्हारे,बातियों बिन
बन गये दीपावली के दीप रह रह झिलमिलाये
खींच कर हर कोण पर बस एक ही आकृति तुम्हारी
याद आई आज मुझको सूचना के बिन तुम्हारी
1 comment:
:)
Post a Comment