हृदय के प्रथम स्पंदन से नभों के सातवें तट तक
लपेटा ज़िंदगी ने हर घड़ी वात्सल्य का कम्बल
ठिठुरती ठण्ड मे बनता रहा है स्रोत ऊष्मा का
बरसते मेंह में छाता बना है शीश पर तन कर
मरुस्थल के तपे पथ पर चले हैं पांव जब दो डग
घिरा है उस घड़ी नभ पर उमड़ती बदलियाँ बन कर
सुधी के दूर तक फैले हुये विस्तार में अपने
परस की गंध को बुनता रहा हर इक घड़ी हर पल
थिरकता जल तरंगों सा छुअन पुरबाइयों की ले
सदा अनुराग भरता हो शहद भीगा हुआ चन्दन
किनारी के सिरे छूकर दिवस की अलगनी पे आ
लटकते भोर के सँग में बहारों से लदे मधुवन
मिला है ज़िन्दगी को ये सहज वरदान बन कर के
विगत के कोटि पुण्यों का प्रसादी रूप यह प्रतिफ़ल
भ्रमों की धुंध ने जब भी उपेक्षायें कभी की हैं
घनेरे हो गये है और इसके रँगमय धागे
उॠण होती नहीं है ज़िन्दगी की सांस इन इससे
न इसने कर्ज के लेखे कभी अपने कहीं माँगे
जुलाहे ने बुना इसको पिरो कर लक्ष चौरासी
निरंतर तंतुओं का प्रीत में डूबा हुआ हर बल
No comments:
Post a Comment