छक कर सुख दुख के घूँटों को
कांधे पर लटका कर छागल
पाथेय सजा फ़िर यायावर
चल दिया पंथ में मन पागल
बिन जाने दुर्गम राहों में
अपनत्व नहीं बिलकुल उगता
बस कंकर जोड़ा करते है
पांवों के छालों से रिश्ता
पर दीवाने ने मुट्ठी में
रख ली हैं अपनी निष्ठायें
जिनसे विचलित कर सकी नहीं
आंधी बरसातें झंझायें
मौसम की विद्रुपताओं से
पल भर को भी तो डरा नहीं
जिस ओर हवायें चली, पंख
फ़ैला उस पथ वो मुड़ा नहीं
पथ पर के नीड़ तले रहजन
कितना भी डेरा डाले हों
षड़यंत्रों की सीमाओं में
बन्दी हो रहे उजाले हौं
अपने अंतस को जला
रोशनी करता अपनी राहों पर
निर्माण नीड़ का किया नये
विश्वास उसे निज बाँहों पर
तूफ़ान भले कितने आये
पल भर भी निश्चय डिगा नहीं
पथ की बाधाओं के आगे
मन एक बार भी झुका नहीं
छक कर सुख दुख के घूँटों को
चिर काल दीप बन जलना है
है विदित प्रहर विश्रामों के
केवल पल भर का छलना है.
No comments:
Post a Comment